Spread the love

दोस्तों नमस्कार, भारतीय बाजार में स्मार्टफोन के बारे में बात किया जाए तो हर महीने कोई न कोई बेहतर स्मार्टफोन लॉन्च होते ही रहते है, लेकिन 29 जुलाई 2024 को  OPPO अपने नए स्मार्टफोन OPPO K 12x 5G को लॉन्च करने वाला है। जो आधुनिक तकनीक और प्रीमियम डिजाइन का शानदार मेल है। यह स्मार्टफोन उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो जो फीचर्स और धमाकेदार लुक की तलाश में है। यह स्मार्टफोन आपको बहुत ही सस्ते कीमत में जल्द ही बाजार में उपलब्ध होने वाला है।  OPPO का यह SMARTPHONE बहुत ही किफायती कीमतों में जल्द ही इंडियन मार्किट में देखने को मिलेगा I

OPPO K 12x 5G की शानदार डिस्प्ले:

दोस्तों अगर OPPO K 12x 5G डिस्प्ले की बात किया जाये तो यह  कई प्रोफेशनल-ग्रेड फीचर्स के साथ अत है ,जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67-इंच की HD+ स्क्रीन शामिल है। डिस्प्ले में 1000nits तक की अधिकतम ब्राइटनेस होगी और नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम जैसे प्लेटफार्मों से वीडियो सामग्री स्ट्रीमिंग के लिए वाइडवाइन L1 प्रमाणीकरण का समर्थन होगा।

 

OPPO K 12x 5G की पॉवर फुल BATTERY:

दोस्तों अगर OPPO K 12x 5G बैटरी  की बात किया जाये तो  इस स्मार्टफोन में 5100 mAh की बैटरी होगी और यह 45W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। बॉक्स में 45W SUPERVOOC चार्जर शामिल होगा।

 

OPPO K 12x 5G की पॉवर फुल RAM,ROM  और PROCESSOR:

दोस्तों अगर OPPO K 12x 5G के RAMऔर स्टोरेज की बात किया जाये तो यह SMARTPHONE दो वैरिएंट मे आता है Iपहला 6 GB RAM और 128 GB ROM, दूसरा 8 GB RAM और 128 GB ROM. OPPO K 12x 5G  Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर पर आता है जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन देता है I और यह अद्वितीय स्पीड और स्मूथनेस देता है I

OPPO K 12x 5G

OPPO K 12x 5G  का बेहतरीन CAMERA:

दोस्तो अगर OPPO K 12x 5G   फोन में कैमरे की बात की जाए तो इनमें दो पसंदीदा कैमरा दिया गया है जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का डेप्थ सेंसर और 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। जो एक फोटो लवर के लिए सनदार विकल्प है |

OPPO K 12x 5G  का LAUNCHING:

दोस्तों अपक्व इंतज़ार की घडी जल्द ही समाप्त होने वाली है कुकी OPPO 29 जुलाई 2024 को भारतीय बाज़ार में इस SMARTPHONE को लांच करने जा रहा है , जो भी लोग कम बजट में OPPO का एक बेहतर 5G SMARTPHONE लेने क सोच रहे है उनके लिए यह एअक बेस्ट चॉइस हो सकता है I

OPPO K 12x 5G  का BODY:

दोस्तों अगर OPPO K12x 5G के BODY की बात किया जाये तो बॉडी स्ट्रॉन्ग होगा और ओपो ने बताया है कि MIL-STD-810H के 12X 5G फोन में 360-डिग्री डैमेज वाली ड्रायर ग्रेड सर्ट सपोर्ट-ड्रम आर्मर बॉडी दी जाएगी। इस मोबाइल को ड्रॉप रजिस्टेंट मेंटेन किया जाएगा जो इसके डेल पर भी स्क्रीन व बॉडी पर सब्सक्राइब नहीं आएगा। वहीं डबल पांडा ग्लास की झलक भी दी गई है। OPPO K12x 5G IP54 रेटिड होगा जो इसे पानी और गंदगी से सुरक्षित स्थान पर रखेगा।

OPPO K 12x 5G  की PRICE

दोस्तों अगर OPPO K12x 5G के LAUNCHING कीमत की बात किया जाये तो OPPO की कंपनी ने कोई भी जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन मीडिया के माने तो यह SMARTPHONE 15,000 रुपये से कम में लॉन्च हो सकती है, जबकि इसकी टॉप वेरिएंट 20,000 रुपये से कम में लॉन्च हो सकती है।

 

OPPO K 12x 5G  के अन्य  FEATURE

दोस्तों अगर OPPO K12x 5G के अन्य फीचर की बात किया जाये तो चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने कहा कि OPPO K12x 5G में सेगमेंट में सबसे ज़्यादा टिकाऊपन वाले फ़ीचर होंगे और इसे धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP54 रेटिंग दी जाएगी। स्मार्टफोन में स्प्लैश टच तकनीक होगी, जिसके बारे में OPPO ने कहा कि यह डिस्प्ले के गीला होने पर भी स्मार्टफोन को चलाने लायक बनाएगी।

Read Also: VIVO V40


Spread the love