Moto Edge 50 :तहलका मचाने आ रहा है Motorola का Moto Edge 50

Spread the love

नमस्कार दोस्तों मोबाइल कंपनियां एक से बेहतर एक मोबाइल फोन बाजार बाजार में लॉन्च कर रही है । Motorola जल्द ही प्रीमियम लूक के साथ लोगों के दिल के धड़कन बढ़ाने वाला Moto Edge 50 को लॉन्च करने जा रहा है । दोस्तों अगर आप भी अपने बजट में एक प्रीमियम फोन लेना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद है ।

Moto Edge 50 का मनमोहक Display

दोस्तों moto Edge 50 स्मार्टफोन में डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 1.5k आकर्षक super HD Curved display दिया गया है जिसमें smart water tuch का फीचर्स दिया गया है जिससे स्मार्टफोन के डिस्प्ले पर पानी के कुछ बूंद पड़ जाने के बाद भी हम अच्छे से चला सकते हैं । इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 6.67″ pOLED डिस्प्ले तथा 1900 nits HDR Peak brightness दिया गया है ।दोस्तों इस स्मार्टफोन में अपने ग्राहकों के बेहतर अनुभव के लिए on display फिंगरप्रिंट दिया गया है

Moto Edge 50 का Battery

दोस्तो अगर हम Moto Edge 50 स्मार्टफोन में बैटरी की बात करें तो इसमें 5000 mAh की शक्तिशाली बैटरी दी गई है । साथ ही साथ 68W का टर्बो चार्जर दिया गया हैजो इस मोबाइल फोन को मात्र 15 मिनट में चार्ज कर देता है । इसके साथ हीरिफिल 15W का वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है । इस स्मार्टफोन के बैटरी लाइफ की बात करें तो एक चार्ज में आप 30 घंटे तक लगातार प्रयोग कर सकते हैं ।

Moto Edge 50 का प्रोसेसर

MOTOROLA EDGE 50
दोस्तों अगर हमस्मार्टफोन में प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Snapdragon 7s Gen 2 का प्रोसेसर दिया गया है । जो एक गेम लवर के लिए भी यह स्मार्टफोन बेहतर साबित होने वाला है ।
दोस्तों आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन Android 14 पर काम करता है । साथ ही साथ इस स्मार्टफोन मे आपको 3 साल का OS अपग्रेड तथा 4 साल Security update दिया जाएगा

Moto Edge 50

Moto  Edge 50

Moto edge 50 का शानदार कैमरा

दोस्तों इस स्मार्टफोन मेंकैमरा की बात करेंतो फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50MP का सोनी LYTIA 700C का प्राइमरी और 13MP+10MP का सेकेंडरी कैमरा जो 120 डिग्री ultrawide मिलेगा । वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है ।

Moto Edge 50 का RAM और ROM

दोस्तों Moto Edge 50 स्मार्टफोन में स्टोरेज की बात करें तो यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है । पहला इस स्मार्टफोन मे 8GB RAM तथा 128GB ROM दिया गया है और दूसरा 12GB RAM तथा 256GB ROM के साथ आता है। जो ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार खरीद सकते हैं ।

Moto Edge 50 की कीमत

दोस्तो अगर हम moto Edge 50 स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लगभग 22,999 रुपए में उपलब्ध हो सकते हैं ।
दोस्तों आपको बता दे कि motorola की moto Edge 50 स्मार्टफोन को बेसब्री से इंतजार करने वाले ग्राहकों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है क्योंकि यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 1 अगस्त को लॉन्च होगा ।

Category Details Additional Information
Network GSM / HSPA / LTE / 5G
Launch Announced 1 AUG 2024
Body Dimensions
Weight
Build Glass front, aluminum frame, plastic back, silicone polymer (eco leather) back
SIM Single SIM (Nano-SIM) or Dual SIM (Nano-SIM, eSIM) or Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
IP Rating IP68 dust/water resistant (up to 1.5m for 30 min)
Military Standard MIL-STD-810H compliant*
Display Type P-OLED, 1B colors, 120Hz, 1900 nits (peak)
Size 6.67 inches, 107.4 cm²
Resolution 1220 x 2712 pixels, 20:9 ratio (~446 ppi density)
Platform OS Android 14, up to 3 major Android upgrades
Chipset Qualcomm SM7450-AB Snapdragon 7 Gen 1 (4 nm)
CPU Octa-core (1×2.4 GHz Cortex-A710 & 3×2.36 GHz Cortex-A710 & 4×1.8 GHz Cortex-A510)
GPU Adreno 644
Memory Card slot No
Internal 128GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM, UFS
Main Camera Triple 50 MP, f/1.8 (wide), 10 MP (telephoto, 3x optical zoom), 13 MP (ultrawide)
Features Dual-LED flash, HDR, panorama
Video 4K@30fps, 1080p@30/60/120fps, 720p@960fps, HDR10, gyro-EIS
Selfie Camera Single 32 MP, f/2.4 (wide)
Features HDR
Video 4K@30fps, 1080p@30/120fps
Sound Loudspeaker Yes, with stereo speakers
3.5mm Jack No
Comms WLAN Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6e, tri-band, Wi-Fi Direct
Bluetooth 5.2, A2DP, LE
Positioning GPS, GLONASS, GALILEO, BDS
NFC Yes
Radio No
USB USB Type-C 2.0, OTG
Features Sensors Fingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity, compass
Smart Connect Ready For
Battery Type 5000 mAh, non-removable
Charging 68W wired, 15W wireless
Misc Colors Koala Gray, Jungle Green, Peach Fuzz

 

Related Post: Moto G85 , 

Moto Edge 50 Neo

 


Spread the love

Leave a Comment