Spread the love

दोस्तों नमस्कार, भारतीय बाजार में स्मार्टफोन के बारे में बात किया जाए तो हर महीने कोई न कोई बेहतर स्मार्टफोन लॉन्च होते ही रहते है, लेकिन अगस्त 2024 में Motorola अपने नए स्मार्टफोन MOTO EDGE 50 NEO को लॉन्च करने वाला है। जो आधुनिक तकनीक और प्रीमियम डिजाइन का शानदार मेल है। यह स्मार्टफोन उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो फीचर्स और धमाकेदार लुक की तलाश में है। यह स्मार्टफोन आपको बहुत ही सस्ते कीमत में जल्द ही बाजार में उपलब्ध होने वाला है।  

Table of Contents

  

MOTO EDGE 50 NEO की शानदार डिस्प्ले 

दोस्तों, अगर हम MOTO EDGE 50 NEO स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें। 6.4’’ FHD+Flat pOLED की एक बड़े डिस्प्ले दिया गया है और इसके साथ ही इस स्मार्टफोन मैं 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। जिससे यह स्मार्टफोन बिल्कुल ही smooth चलेगा।  

MOTO EDGE 50 NEO का RAM ROM

दोस्तों, MOTO EDGE 50 NEO स्मार्टफोन में RAM और ROM की बात करें तो, इसमें  8GB का RAM तथा 256GB का ROM दिया गया है, जो इस स्मार्टफोन के लिए एक बडी  स्टोरेज प्रदान करता है। 

Read also : MOTO G 85

MOTO EDGE 50 NEO का प्रोसेसर 

दोस्तों, MOTO EDGE 50 NEO स्मार्टफोन में प्रोसेसर की बात करें तो इसमें  MediaTek Dimensity 7300 का प्रोसेसर दिया गया है। 

MOTO EDGE 50 NEO की शक्तिशाली बैटरी 

दोस्तों, MOTO EDGE 50 NEO स्मार्टफोन में हम बैटरी की बात करें तो इसमें 4310 mAh के बैटरी दी गई है, जो 33W चार्जिंग के साथ आती है। जो इस स्मार्टफोन को कम समय में चार्ज करने में सक्षम है। 

MOTO EDGE 50 NEO का शानदार कैमरा 

MOTO EDGE 50 NEO कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में चार कैमरे दिए गए हैं जिसमे 50MP OIS+13MP UW+10MP का रियर कैमरा तथा 32MP शानदार फ्रंट कैमरा दिया गया है जो एक सेल्फी लवर के लिए बेहतर ऑप्शन हैं।  

MOTO EDGE 50 NEO का अन्य फीचर 

दोस्तों, MOTO EDGE 50 NEO स्मार्टफोन की अन्य फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा और इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में IP68 की रेटिंग दी गई है, जो इस स्मार्टफोन को वाटर रेसिस्टेंट प्रदान करता है।  

MOTO EDGE 50 NEO स्मार्टफोन की कीमत

MOTO EDGE 50 NEO स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो इस स्मार्टफोन का कीमत भारतीय बाजार में लगभग  ₹18,999 रहने वाले हैं। दोस्तों सस्ती कीमत में यह स्मार्टफोन एक बेहतर विकल्प है। ऐसे लोग जो MOTOROLA  स्मार्टफोन के लवर हैं और MOTOROLA स्मार्टफोन को यूज़ करते हैं तो वे इस स्मार्टफोन को इतनी सस्ती कीमत पर खरीद सकते हैं।  

दोस्तों, आपको बता देे की जल्द ही मोटोरोला लवर के इंतज़ार का समय खत्म होने वाला है क्योंकि MOTOROLA अपने कस्टमर के लिए यह न्यू स्मार्टफोन MOTO EDGE 50 NEO को अगस्त महीने में लॉन्च करने की योजना बना रही।  

दोस्तों MOTO EDGE 50 NEO स्मार्टफोन में अन्य फीचर की बात किया जाए तो यह स्मार्टफोन Andriod 14, ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा और इस स्मार्टफोन में IP68 स्टेट की। रेटिंग होगी। जो आपके स्मार्टफ़ोन को  बारिश और पानी से बचाने में मदद करेगा  । 

Related Post : MOTO EDGE 50 NEO


Spread the love